राजकीय महिला महाविद्यालय रेवाड़ी सेक्टर 18 में महिला प्रकोष्ठ के तत्वधान में व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य वक्ता डॉ आर बी यादव अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ सुमन यादव रहे। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ शशि भूषण के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्राओं के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। महिला प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ राजेश कुमारी ने सभी का स्वागत किया और छात्रों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। डॉक्टर आरबी यादव अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुमन यादव ने छात्राओं को मासिक धर्म संबंधी समस्याओं के समाधान के बारे में जानकारी दी और सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन व स्वस्थ मन से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। डॉ. शोभा यादव ने सभी का धन्यवाद करते हुए छात्राओं को बताया कि नियमित रूप से अपने खान-पान का ध्यान रखना चाहिए व स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा का वास होता है। इस अवसर पर डॉ बलबीर यादव,डॉ धीरज यादव, डॉ रितु चौधरी,डॉ स्वाति, डॉ अनीता आदि उपस्थित रहे ।