महिला दिवस के अवसर पर हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी की ट्रैफिक मैनेजर रीतू शर्मा ने आज बस स्टैंड पर महिला स्पेशल बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ परिवहन विभाग की महिलाकर्मी भी उपस्थित रही। ट्रैफिक मैनेजर रीतू शर्मा ने बताया कि रेवाडी डिपो में महिला स्पेशल बसों की सख्यां फिलहाल 9 है और अब स्कूल कॉलेज पूरी तरह से खुल गए हैं, इसलिए आज से आइजीयू मीरपुर रूट पर इनका संचालन किया गया है। इसके बाद अन्य रूटों पर भी महिला स्पेशल बसों को शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन महिला स्पेशल बसों में अब केवल छात्राएं एवं महिलाएं यात्रा कर सकेंगी। हरियाणा परिवहन विभाग ने महिलाओं के लिए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर विशेष बस का तोहफा दिया है। इसके बाद इन बसों की संख्या महिला यात्रियों की संख्या के हिसाब से बढ़ाई जाएंगी।