कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने गांव महेश्वरी में आंगन बाडी, निरंजन कॉलोनी में आंगन बाडी, सीमेंट टाईल से निर्मित विभिन्न रास्ते व राजकीय सेकेंडरी स्कूल के मुख्य द्वार व गेट निर्माण का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आप लोगों की सेवा का मौका मिल रहा है। विपक्ष में रहते हुए जो हमारी डयुटी बनती है वो मैं निभा रहा हूं। अपने ईलाके की हर समस्या को विधानसभा में भी उठाता हूं। पूरे विधानसभा में बिना भेदभाव के कार्य आगे भी होते रहेंगे।
चिरंजीव राव ने कहा कि हालांकि मौजूदा भाजपा सरकार विकास करने में विश्वास नही रखती है। पिछले 6 साल में इस सरकार ने कोई बडी परियोजना नही दी है। समय आने दो सूत समेत आपकी विधानसभा में कार्य होंगे। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर पूरी विधानसभा के विकास कार्य गति पकड़ेगे। विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि आज देश की आवश्यकता हैं किसान को न्याय, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सशक्तिकरण, नहारों को पानी, सीमाओं को सुरक्षा, महगांई को लगाम, महामारी को ईलाज और देश को नई दिशा की। प्रधानमंत्री जी आत्मनिर्भरता का पाठ पढा रहे हैं। राव ने कहा कि अन्नदाता की आवाज को अनसुना करना भाजपा सरकार की नीति और नीयत में फर्क का नतीजा है।