गांव महेश्वरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली एनएमएमएस की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए गांव, जिले का नाम रोशन किया। स्कूल की छात्रा चंचल ने इस परीक्षा में जिले में प्रथम एवं ओपन जनरल कैटेगिरी में राज्य स्तर पर तीसरी पोजीशन लेकर यह साबित कर दिया कि शिक्षा सुविधाजनक माहौल में नहीं कड़ी मेहनत ओर लगन से मिलती है। इसी स्कूल की छात्रा प्रेरणा एवं कृष्ण ने भी यह परीक्षा उत्तीर्ण की। इन विद्यार्थियों को विद्यालय प्राचार्य मीनाक्षी ने सम्मानित किया। उन्होंने बताया किछात्रा चंचल कुमारी ने एनएमएमएस की परीक्षा में जिले में प्रथम एवं ओपन जनरल कैटेगिरी में राज्य स्तर पर तीसरी पोजीशन हासिल की है। प्राचार्य ने इसका श्रेय विशेषतौर से अंग्रेजी अध्यापक अजय कुमार को दिया जो नवोदय स्कूल नैहचाना के पूर्व छात्र है। प्राचार्य ने कहा कि अजय कुमार के बेहतर प्रयासों से स्कूल में स्वस्थ्य प्रतियोगिता संस्कृति का संचार हुआ है। इससे पहले भी वे अन्य स्कूलों में इस तरह की उपलब्धि हासिल करवा चुके हैं। अजय कुमार ने बताया कि इस सफलता के पीछे प्राचार्य मीनाक्षी का कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन एवं सकारात्मक दृष्टिकोण रहा। उनकी वजह से हम बच्चों को इस परीक्षा में सफल होने के लिए मेहनत कर पाए। उन्होंने बताया कि नवोदय स्कूल के पूर्व अध्यापक एवं वर्तमान में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीकानेर के प्राचार्य मनोज कुमार भी इस सफलता में उनकी प्रेरणा रहे जिन्होंने एनएमएमएस का रास्ता दिखाया। प्राचार्य मीनाक्षी ने कहा कि प्रतिभा सिर्फ परीक्षा देने से नहीं आती। इसके लिए सर्वप्रथम ईमानदार सोच, समर्पण एवं बेहतर माहौल जरूरी है।
24, 25 Clinical trials have noted that hypertension is a side effect of abiraterone with or without prednisone steroid therapy, although the incidence ranges widely from 3 priligy india