अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रेवाड़ी द्वारा इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में विद्यार्थियों की कुछ मांगों को लेकर वाइस चांसलर के नाम ज्ञापन दिया गया । यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इन समस्याओं के हल करने का आश्वासन दिया। कुछ मांगे निम्नलिखित है।सभी दूसरे व तीसरे वर्ष की क्लासेस को ऑफलाइन चालू किया जाए। रानी लक्ष्मीबाई हॉस्टल के निवासी विद्यार्थियों का लेबर चार्ज वापस किया जाए । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पहले भी ज्ञापन दे चुका है परंतु इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है । बिना टाइम टेबल किसी भी हॉस्टल निवासी विद्यार्थियों को हॉस्टल खाली करने के लिए बाध्य न किया जाए। अभाविप के हरियाणा प्रांत के मीडिया संयोजक सौरभ यादव ने बताया कि की वजह से पहले ही पढ़ाई का बहुत नुकसान हो चुका है । उन्होंने बताया कि यदि विश्वविद्यालय मे कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से लगाई जाती है तो फिर पेपर ऑफलाइन क्यों लिए जाते हैं । सभी विश्वविद्यालय में पेपर के दोनों मोड ऑफ लाइन में ऑनलाइन मोड में देने का ऑप्शन दिया गया परंतु इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में सिर्फ ऑनलाइन मोड में कक्षाएं लगाई जाती है वह ऑफलाइन मोड में ही पेपर का विकल्प दिया गया है । कोरोना काल के अंदर भी जब विद्यार्थी दूर से पेपर देने के लिए आता है तो क्या विश्वविद्यालय प्रशासन इस बात की जिम्मेवारी लेता है कि कोई विद्यार्थी कोरोना संक्रमित नहीं होगा । यदि नहीं तो फिर विश्वविद्यालय प्रशासन को पेपर दोनों मोड में ही विद्यार्थियों को ऑप्शन देना चाहिए । विश्वविद्यालय प्रशासन इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष डटकर विरोध प्रदर्शन आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी । इस मौके पर अभाविप हरियाणा प्रांत मीडिया संयोजक सौरभ यादव, कुलदीप यादव जाखनी, कमल शर्मा, , अजय यादव, अजीत यादव जाखनी , हिमांशु कार्यकर्ता मौजूद रहे।