रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
दिल्ली रोड स्थित माउंट हेरिटज इंटरनेशनल स्कूल, रेवाड़ी में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। पुस्तकें ज्ञान का भंडार होती है। और बच्चो को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है ईसी उद्देश्य को लेकर पुस्तक मेला लगाया गया । इस मेले में शिक्षाप्रद कहानियों, नाटक उपन्यास तथा अनेक प्रसिद्ध लेखकों की जीवनियों से संबन्धित पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर विध्यालय के चेयरमैन डॉक्टर पवन गोयल, निर्देशक प्रवीण गोयल, युवा निर्देशक प्रशांत गोयल, प्रधानाध्यापक अतुल बत्रा तथा उप प्रधानाध्यापक समर कुमार ऊपस्थित रहे। नर्सरी से 12 वीं तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चो के लिए यह आनंदित करने वाला नया अनुभव था । इस अवसर पर डॉक्टर पवन गोयल ने बच्चों को बताया की पुस्तक मेले का उद्देश्य बच्चों में किताबों के प्रति रुचि पैदा करना होता है। आज के परिवेश में जहाँ बच्चे पुस्तक पढ़ने की अपेक्षा फोन या इंटरनेट की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्हें पुस्तकों के महत्व से अवगत कराना अति आवश्यक है । स्कूल के प्रधानाचार्य अतुल बत्रा ने कहा की आगे भी माउंट हेरिटज इंटरनेशनल स्कूल, रेवाड़ी इसी दिशा में बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत रहेगा।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.