एम्स संघर्ष समिति के सदस्य गांव माजरा- भालखी में एम्स को लेकर डीसी यशेंद्र सिंह से मिले। डीसी ने भरोसा दिलाया कि हर पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। सरकार और प्रशासन की प्राथमिकता रही है कि गांव मनेठी के बाद माजरा- भालखी बेहतर लोकेशन है। हम सभी बिंदुओं पर गौर कर रहे हैं। यहां बता दें कि कुछ दिन पहले गांव माजरा- भालखी के ग्रामीण केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से मिले थे और उन्होंने राव को यह अधिकार दे दिया था कि वे जमीन अधिग्रहण के लिए जो भी मुआवजा राशि तय करेंगे वह उन्हें मंजूर है। इसके बाद माजरा- भालखी में पुन: एम्स बनने की संभावनाएं प्रबल हो गई है। डीसी से मिलने वालों में एम्स संघर्ष समिति प्रधान श्योताज सिंह, जिला पार्षद आजाद नांधा, ओमप्रकाश सेन, कामरेड राजेंद्र सिंह, पृथ्वीपाल सिंह पूर्व पार्षद, विक्रम सिंह पांडेय प्रतिनिधि जिला पार्षद, अशेाक मनेठी, देशराज, मास्टर लक्ष्मण सिंह, बीडी यादव, कैलाश, मास्टर बनवारीलाल, मास्टर इंद्र सिंह, मास्टर भारत, यादराम, राज सिंह , कप्तान मनफूल सिंह, विकास पांडेय, सरपंच मनोज शास्त्री कोलाना, मामराज यादव, यादराम बाछौदिया, सुरेश बाऊजी समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे।