गांव माजरा (भालखी) में ग्रामीणओं द्वारा हवन यज्ञ के साथ मकर संक्रांति पर्व मनाया गया। समस्त ग्रामीणों के सहयोग से आचार्य नरेंद्र कुमार के सानिध्य में आयोजित हवन–यज्ञ में ग्रामीणओं द्वारा विश्व शांति व सर्व मंगल कामना के लिए आहुति दी गई। समाजसेवी रविंद्र हाथी, मुख्तयार नंबरदार, रामअवतार साहब, मास्टर ओमप्रकाश, मा. सुरेंद्र, परशुराम, प्रवीण, बलजीत, ईश्वर, विपिन व ललित, चीनू सहित ग्रामीण महिलाओँ ने हवन करके पूजा अर्चना की। आचार्य नरेंद्र कुमार ने कहा कि भारतीय त्योहार सभ्यता के प्रतीक है तथा इनको हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। हमें सभी त्योहारों का महत्व समझकर अपनी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए। रविंद्र हाथी माजरा ने कहा कि सभी त्योहार संपूर्ण समाज को एक इकाई के रुप में एकत्रित होकर खुशियों से मनाने चाहिए।