मिलन समारोह में विद्यार्थियों ने किए अनुभव सांझा

गांवकुंड स्थित न्यू ईरा सीनियर सैकेंडरी स्कूल में मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें न्यू ईरा स्कूल व पाडला स्थित राजकीय मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपने अनुभव सांझा किए व पढ़ाई में रुचि कैसे हो, विचार गोष्ठी में भाग लिया। न्यू ईरा स्कूल निदेशक मा. नरेंद्र यादव व प्राचार्य सरोज यादव तथा पाडला स्कूल से अध्यापक राजकुमार व श्रीमती अनीता रानी ने सभी विद्यार्थियों को कोविड-19 महामारी के प्रति सतर्कता रखने का संकल्प दिलवाया। सभी विद्यार्थियों ने न्यू ईरा स्कूल में स्थित पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, खेल मैदान, किचन गार्डन व कामन हॉल का भ्रमण किया व खुशी व्यक्त की। इस मौके पर स्कूल निदेशक मा. नरेंद्र यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में आगे बढऩे की जागृति आती है। इतना ही नहीं एक-दूसरे स्कूल के विद्यार्थी आपस में मिलकर अनुभवों को सांझा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *