बॉडीबिल्डिंग एवमं फिजिक स्पोर्टस प्रमोटर तथा यंग मेंस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने गत दिवस ही आयोजित हुए बॉडीबिल्डिंग के सबसे बड़े विश्व खिताब मिस्टर ओलमपिया के विजेता बिग रैमी को बधाई प्रेषित की है। अमित स्वामी ने बताया गत दिवस ही अमेरिका के ऑरलैंडो शहर में संपन्न हुए विश्व की बॉडीबिल्डिंग की खिताब मिस्टर ओलंमपिया चैंपियनशिप में मिस्र के बिग रैमी ने समस्त विश्व भर के प्रतिभागियों को पछाड़कर मिस्टर ओलमपिया कहां खिताब हासिल किया है और यह खिताब जीतने वाले बिग रैमी विश्व के 16वे व्यक्ति बने हैं प्रतियोगिता में बिग रैमी $400000 डालर पुरस्कार स्वरूप भेट किए गए वही प्रतियोगिता में दूसरा स्थान अमेरिका के ब्रेंडन करी तथा तीसरा स्थान अमेरिका के ही फिल हीथ। ने प्राप्त किया जिन्हें कर्म से पुरस्कार स्वरूप $200000डॉलर तथा $100000 डॉलर भेट किए गए प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग संघ प्रोफेशनल लीग के तत्वधान में आयोजित हुआ अमित स्वामी ने कहा कि निकट भविष्य में बिग रैमी को भारत बुलाएंगे और बॉडीबिल्डिंग को प्रोत्साहित करने के लिए बिग रैमी के साथ भारत भ्रमण करेंगे