मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित ट्राइडेंट होटल बिल्डिंग में रविवार सुबह आग लगने की खबर आग की तरह फैल गई. इसके कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लेकिन बाद में इस खबर की सच्चाई सामने आ गई. होटल से धुएं के निकलने की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई फायर ब्रिगेड ने इस खबर की सच्चाई बताई.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार मुंबई फायर ब्रिगेड का कहना है कि नरीमन प्वाइंट स्थित ट्राइडेंट होटल बिल्डिंग में आग नहीं लगी. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा, ‘यह आग की घटना नहीं थी, एक नियमित रखरखाव ड्रिल थी, जहां उनकी चिमनी से कुछ धुआं निकल रहा था और यह आग की तरह लग रहा था. हम अपनी टीमों को मौके पर भी ले गए, लेकिन वहां कुछ भी नहीं था, हम अब भी मौके पर हैं.’
इंटरनेट पर ट्राइडेंट होटल की बिल्डिंग में आग लगने की फोटो और वीडियो वायरल हुए, इनमें देखा जा सकता है कि इमारत की छत से काला धुआं निकल रहा है. इससे पहले चीफ फायर ऑफिसर ने कहा कि ‘मुंबई के ट्राइडेंट होटल में आग लग गई है. अग्निशमन अधिकारियों की एक टीम को होटल रवाना किया गया. हमें आग के बारे में होटल से जानकारी नहीं मिली है. होटल की इंटर्नल फायर सेफ्टी सिस्टम द्वारा इसे नियंत्रित किया गया.’
वहीं इस मामले में ट्राइडेंट होटल का भी बयान सामने आया है. होटल मैनेजमेंट का कहना है कि होटल में आग नहीं लगी थी. होटल में चिमनी साफ करने का काम चल रहा था, इसी कारण काला धुआं दिखाई दे रहा था. बता दें कि इससे पहले भी मुंबई के ट्राइडेंट होटल में आग लग चुकी है. उस समय आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को मौके पर लगाया गया था. हालांकि, इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई थी. होटल बिल्डिंग को भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा था.
Wow, fantastic weblog structure! How lengthy have you
been running a blog for? you made running a blog glance easy.
The whole look of your website is fantastic, let alone the content!
You can see similar here sklep online