दिग्गज समाजवादी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित तमाम नेताओं ने मुलायम के निधन पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि मुलायम सिंह के निधन से उन्हें बहुत दुख पहुंचा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में लगे आपातकाल के दौरान मुलायम लोकतंत्र के सबसे अहम योद्धा थे और रक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने भारत को मजबूत बनाने के लिए काम किया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव को जमीन से जुड़े जन नेता के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि मुलायम सिंह यादव जमीन से जुड़े एक ऐसे नेता थे जिन्होंने कई दशकों तक उत्तर प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभाई और उत्तर प्रदेश के साथ ही देश के विकास में भी अपना योगदान दिया।