सिंघु बार्डर पर आंदोलन में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर–ट्रॉलियों पर जा रही किसानों व आमजन के लिए अन्जुमन ए फलाहुल मुस्लिमीन द्वारा भंडारा लगाया गया। पुराने थाने के सामने जीटी रोड किनारे लगाए गए भंडारे में मुस्लिम समाज के लोग सेवा में लगे रहे। मोहम्मद हासिम ने बताया कि 25 जनवरी तक भोजन व रहने की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई है। जिसमें मुस्लिम समाज सहित अन्य समाज के लोग भी सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर हारून मोहम्मद, नुरदीन, साजिद, मिया अजुद्वीन, शेरद्वीन आदि मौजूद रहे।