पूर्व चैयरमेन एडवोकेट मिदंरजीत यादव ने किए चैक वितरित
रविवार को बार काउंसिल ऑफ पंजाब एण्ड हरियाणा के पूर्व चैयरमेन तथा वर्तमान सदस्य एडवोकेट मिंदरजीत यादव ने मृतक वकीलों के परिवारों को चैक वितरित किए है। एडवोकेट मिंदरजीत यादव ने बताया कि पूरे पंजाब एण्ड हरियाणा में पंजीकृत जिन वकीलों की मृत्यु हो जाती है तो उनके आश्रितों को बार कांउसिल ऑफ पंजाब एण्ड हरियाणा की तरफ से 1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसी के तहत रविवार को एडवोकेट मिंदरजीत यादव के द्वारा रेवाड़ी, नारनौल, महेंद्रगढ व आस-पास के इलाके के लगभग 15 परिवारों को चैक दिया है। एडवोकेट मिंदरजीत यादव बार काउंसिल ऑफ पंजाब एण्ड हरियाणा में दक्षिणी हरियाणा का नेतृत्व कर रहे है तथा लगातार तीसरी बार सदस्य बने है। साथ ही वे बार काउंसिल आॅफ पंजाब एण्ड हरियाणा में चैयरमेन के पद पर भी रह चुके है। एडवोकेट मिंदरजीत यादव सदैव अधिवक्ताओं के हित के लिए खड़े रहते है। मृतक वकीलों के परिवारों की मदद करने के लिए रेवाड़ी, बावल, नारनौल, महेंद्रगढ, कनीना व नूह की बार ने बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा व एडवोकेट मिंदरजीत यादव का धन्यवाद किया है।