गांव मोतला खुर्द में समस्त ग्रामवासियों की ओर से आयोजित बाबा हनुमान दास का 19वां भंडारा एवं जागरण कार्यक्रम में कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि इस सृष्टि को चलाने वाले परमपिता परमात्मा की इच्छा के बिना कुछ भी संभव नहीं है। हम सभी को अपनी दैनिक दिनचर्या में से कुछ समय निकालकर प्रभू का स्मरण अवश्य करना चाहिए। साथ ही अपने बच्चों में भी अच्छे संस्कार डालने के लिए प्रभू भक्ति की ओर उनका रुख कराना चाहिए। उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए सभी ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो सच्चे मन से किसी भी कार्य को करते हैं, भगवान उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं। उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर पर होने वाले उत्सव को ग्रामवासी पिछले 19 वर्षों से करते आ रहे हैं, इससे साफ है कि इस गांव के लोगों में आपस में कितना भाईचारा व प्यार है। उन्होंने कहा कि हमें कोई भी कार्य करने से पहले भगवान को अवश्य याद करना चाहिए। खासकर हनुमान जी महाराज तो सभी के संकट हरने वाले हैं। इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत भी किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।