मोती चौक व्यापार संगठन ने नप चेयरपर्सन के सामने रखी शहर की तस्वीर, मिलकर लाएंगे बदलाव

मोती चौक व्यापार संगठन द्वारा नगर परिषद रेवाड़ी की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन पूनम यादव के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर बलजीत यादव, नवनिर्वाचित सदस्य (पार्षद) राजेंद्र सिंहल, भूपेंद्र गुप्ता, चंदन यादव, मनीष गुप्ता का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पब्लिक एजुकेशन बोर्ड के पूर्व प्रधान सतेंद्र टपूकड़ा वाले, रत्नेश बंसल, अरविंद जैन, मुकेश जैन, मुकेश भट्टा वाले, नरेश मित्तल, चंद्रशेखर गौतम, दीपेश भार्गव आदि वक्ताओं ने शहर की सड़कों, सफाई व शहर को सुंदर बनाने बारे अपने विचार रखे। कार्यक्रम का मंच संचालन संयोजक दिनेश कपूर ने किया। चेयरपर्सन पूनम यादव व सभी सदस्यों (पार्षद) ने सभी शहरवासियों के सहयोग से शहर के विकास व सुंदर बनाने का आश्वासन दिया। मौती चौक व्यापार संगठन के प्रधान रमेश मित्तल ने सभी आमंत्रित व अतिथियों का धन्यवाद किया। समारोह में चंद्रप्रकाश, अंचल मेहता, बनवारी लाल अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, विवेक धींगड़ा, महेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, राजेश अग्रवाल, राजेश गुप्ता, बनवारी लाल अग्रवाल शेयर ब्रोकर, डाटा साहब व विभिन्न व्यापार मंडल व समाज के प्रधान व पदाधिकारी व मोती चौक व्यापार संगठन के सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *