चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस की शिकायत पर विचार करने के बाद सभी प्रचार माध्यमों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैक्सीन लेती तसवीर हटाने को कहा है। चुनाव आयोग ने कहा है कि 72 घंटे के अंदर सभी प्रचार माध्यमों से यह तसवीर हट जानी चाहिए। पश्चिम बंगाल में पेट्रोल पंप समेत कई जगहों पर होर्डिंग्स लगाए गए थे, जिन पर कोरोना वैक्सीन लेते हुए मोदी की तसवीर लगाई गई थी।
टीएमसी की शिकायत
टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि कोरोना टीकाकरण के साथ जो सर्टिफिकेट दिया जा रहा है, उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तसवीर लगी हुई है। यह डॉक्टरों, नर्सों और दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों का श्रेय लूटने के बराबर है। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में कहा है, “स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दिए जा रहे सर्टिफिकेट पर नरेंद्र मोदी का नाम, उनकी तसवीर और उनके संदेश को लगाना पद का दुरुपयोग ही नहीं, टीका बनाने वालों का श्रेय लूटने की भी कशिश है। वे इसके साथ ही डॉक्टरों, नर्सों और दूसरे स्वास्थ्यकर्मियों की विशाल फ़ौज से उसके किए का श्रेय लूट लेने का समान भी है।”