भारत के एक बड़े हिस्से में अब सर्दियों का मौसम अपने आखिरी दौर में है. पतझड़ की शुरुआत हो चुकी है. दिन की धूप अब सहन नहीं हो पा रही. हल्की-फुल्की ठंड का एहसास अब रात के समय ही हो रहा है. इस बीच आईएमडी ने मौसम के करवट बदलने का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 9 फरवरी से देश के कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू होगा. आईएमडी ने अपने वेदर बुलेटिन में कहा कि पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और पाकिस्तान के ऊपर एक तरफ रेखा के रूप में बना हुआ है, यह 9 फरवरी से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करना शुरू कर देगा. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में व्यापक बारिश और बर्फबारी होने की बात मौसम विभाग ने कही है. जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख में अधिकांश क्षेत्रों, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होगी. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, ‘जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 9 फरवरी को बारिश और हिमपात हो सकता है. अगले 24 घंटे के दौरान बारिश और हिमपात की तीव्रता बढ़ सकती है और उत्तराखंड को भी कवर कर सकता है. अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के दिन और रात के तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है. सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.’
दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो आज बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इस ताजा बारिश से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है. हालांकि 12 फरवरी के बाद फिर से तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा. दिन और रात दोनों के तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी. मध्य भारत के कई क्षेत्रों में, अगले 2 दिन न्यूनतम तापमान में कोई उल्लेखनीय बदलाव होने की उम्मीद नहीं है, इसके बाद धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होगी. उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम असम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में रात या सुबह के समय घना कोहरा पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर भारत में धूप निकलेगी. आसमान में हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं. तेज हवाएं चलने की वजह से मौसम में अभी ठंडक बनी रहेगी. रात के वक्त अभी एक कंबल ओढने की जरूरत महसूस होगी. हालांकि, मध्य फरवरी के बाद तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज होगा. अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ. असम, मेघालय, मणिपुर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी द्वीपों में हल्की बारिश हुई. बिहार और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में मध्यम कोहरा छाया रहा.