आप के जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि बजट में ऐसा कुछ नहीं है जो जन साधारण के लिये फायदेमन्द हो। इस बजट में युवाओं के रोजगार सम्बंधित कोई योजना नही दिखी।आज हमारे देश के आम नागरिक अभी कोरोना से पूरी तरह से मुक्त भी नही हो पाये ऐसे में बजट से आम जनजीवन पर एक ओर मार। यह बजट वित्तमंत्री ने आम जनता नही अपितु पूंजीपतियों के लिए दिया है।जो जनता कोरोना से बेरोजगार हुई उनको क्या दिया। इन्कम टैक्स में किसी प्रकार का आम आदमी के लिए कोई फायदा नही अगर किया गया तो 75 वर्ष की आयु वालो के लिए जो पहले से ही सर्वसम्पंन रहे है। जहां हमारे देश में वर्तमान सरकार स्वावलम्बन की बात करती है वहीं विदेशी कंपनियों को रेल,बीमा,बैंक,रक्षा ऐवं स्टील आदि क्षेत्रों को उनके हवाले कर दिया।