कनीना में बढते यातायात दबाव के चलते बाईपास की आवश्यक्ता पडऩे लगी है। कनीना बस स्टैंड के सामने से प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। बसों के आवागमन से कानबाई के रूप में चलने वाले वाहनों की गति पर ज्यों ही ब्रेक लगता है त्यों ही सडक़ जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बेलगाम चलने वाले भारी वाहनों के कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं। जिनमें बीते समय 10-12 व्यक्तियों की जानें जा चुकी हैं। रेवाड़ी रोड़ टी-प्वाईंट से लेकर सिहोर रोड़ तक पुलिस कर्मियों द्वारा यातायात सुचारू करवाया जाता है। अधिकांश समय सडक़ जाम होने से परेशान वाहन चालकों वेदप्रकाश, हरिराम, औमप्रकाश, जिले सिंह, कैलाश चंद, सोमबीर, रोशन लाल ने कनीना के लिये बाईपास निर्माण की मांग की है।