यादव कल्याण सभा रेवाड़ी की मासिक बैठक रविवार, 25 अप्रैल को 11 बजे होगी। स्थानीय कर्नल महासिंह मार्ग स्थित श्रीकृष्ण भवन में आयोजित होने वाली बैठक की अध्यक्षता सभा प्रधान रामबीर सिंह यादव करेंगें। सभा प्रवक्ता डॉ. कँवर सिंह यादव ने बताया कि इस बैठक में सभा के केवल कार्यकारिणी सदस्यों को ही आमंत्रित किया गया है। मीटिंग हाल में प्रवेश करने से पूर्व द्वार पर रखे सैनेटाईजर से हाथों को साफ करने, कुर्सियों के बीच दो गज की दूरी बनाए रखने तथा मास्क से मुंह और नाक पूरी तरह ढ़क कर रखना अत्यंत अनिवार्य होगा।