उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला सैनिक व अर्ध सैनिक कल्याण, रेवाडी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गत दिवस कोविड-19 कि वजह से विडियो कांफ्रेंसिग के जरिये एक बैठक का आयोजन किया जिसमें प्रिंसिपल सचिव सैनिक व अर्ध सैनिक कल्याण विभाग हरियाणा विजेन्द्रा कुमार एवं सचिव भूतपूर्व सशस्त्र पुलिस बल कल्याण एसोशियेसन रनबीर सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ आयोजित हुई। इस बैठक में हरियाणा सरकार द्वारा निर्णय लिया गया कि अब हरियाणा राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक रोहतक एवं जिला स्तरीय युद्ध स्मारकों पर भी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के शहीदो के नाम अकिंत किए जाएंगे। सचिव जिला सैनिक व अर्ध सैनिक कल्याण, रेवाडी कर्नल सरिता यादव ने बताया कि इस कार्य को जिले में शीघ्र पूरा करवाने के लिए केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के शहीदो का विवरण उनके परिवारो द्वारा किसी भी कार्य दिवस को जिला सैनिक व अर्ध सैनिक कल्याण कार्यालय रेवाडी मे केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के शहीद के मूल दस्तावेज व फोटो सहित जितनी जल्दी उपलब्ध कराया जायेगा वह अच्छा रहेगा ताकि शहीदो के नाम युद्ध स्मारक पर शीघ्र अकिंत किये जा सके।
I like this web blog it’s a master piece! Glad I discovered this ohttps://69v.topn google.Raise blog range