हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि युवा शक्ति अपनी ताकत का उपयोग सकारात्मक कार्यों में लगाएं। छोटी–छोटी खुशियों को अपने घर–परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर मनाने से कुटुंभ में नई उर्जा का संचार होता है तथा समाज में भी प्रतिष्ठा बढ़ती है। आज का युवा पाश्चात्य संस्कृति की ओर रुख कर रहा है, जो आने वाले समय के लिए ठीक नहीं है। खेल मंत्री संदीप सिंह कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के पुत्र निशांत यादव के जन्मदिवस पर बधाई देने उनके घर पहुंचे तथा सभी के साथ केक काटकर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान घर पहुंचने पर उनका पारंपरिक तरीके से जोरदार स्वागत भी किया। निशांत यादव ने खेल मंत्री से आशीर्वाद लिया तथा उनके साथ वर्तमान राजनीति पर चर्चा भी की।
इस मौके पर निशांत यादव ने बताया कि अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए वह जमीनी स्तर पर गांव–गांव पहुंचकर युवाओं को एकजुट करने में पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं। युवाओं की समस्याओं का समाधान कराने तथा उन्हें सकारात्मक कार्यों के लिए प्रेरित करने के लिए नई दिशा युवा मंच के नाम से संगठन भी बनाया गया है। खेल मंत्री ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को अधिक से अधिक बढ़ावा दें। प्रदेश सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेकों कदम उठा रही है। इस मौके पर बार एसोसिएशन के उपप्रधान एडवोकेट अरविंद यादव, सीएससी के डीएम जगदीप, समाजसेवी योगेश वर्मा, अजय रंगा, मोहित राव समेत अनेक युवा मौजूद थे।