युवा शहीदों को अपना आदर्श मानकर नवभारत के निर्माण में अपना दे योगदान: महाराम यादव

मानेसर नगर निगम स्थित सेक्टर 78 शिकोहपुर में इंडियन आर्गेनाइजेशन के द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती ( पराक्रम दिवस )पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिकोहपुर के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाराम यादव, नव युक्त जिला प्रधान हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला)  वही कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी शिक्षाविद प्रधानाचार्य सुनील यादव ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गांव के सरपंच लखन सिंह, जिला पार्षद वीरेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच सोचंद यादव, प्रमुख समाजसेवी देवेंद्र यादव अन्य गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत शिकोहपुर सरपंच लखन सिंह अध्यक्षता व अन्य ग्राम निवासियों ने समस्त ग्राम की ओर से नव युक्त जिला प्रधान हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) महाराम यादव को ग्राम पंचायत के द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत वीर यादव ने कहा कि इतिहास में स्वतंत्र सेनानियों को आतंकवादी लिखकर उनके बलिदानों को भुलाने का प्रयास किया गया है तथा स्कूलों में पाठ्यक्रम मैं उन्हें नहीं पढ़ाया गया यही कारण है कि आज 6 लाख से अधिक स्वतंत्रता सेनानी भी शहीद की श्रेणी में नहीं आ पा रहे हैं, परंतु उनके बलिदानों को भुलाया नहीं जा सकता। स्कूल की छात्रा होनहार खिलाड़ी आशा कुमारी को ग्राम शिकोहपुर पंचायत की तरफ से 11000, जिला पार्षद विरेंद्र सिंह नंबरदार की तरफ से 11,000,  प्रमुख समाज सेवी देवेंद्र कुमार 11,000, पूर्व सरपंच सोचंद सिंह 11,000 तथा समाज सेवी संदीप उर्फ देवेंद्र सिंह 11,000 का नकद पुरस्कार देकर हौसला अफजाई की। स्कूल के प्राचार्य सुनील यादव ने कहा कि आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं बस उन्हें मौका मिलना चाहिए।संस्था की और से सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत तिरंगा पटका भेंट कर किया गया।इस अवसर पर एडवोकेट प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, समाजसेवी राज यादव, समाजसेवी विजय यादव, जय भगवान, प्रवीण कुमार, नरेश यादव रामपुरा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा अनावरण कमेटी के सदस्य गण तथा ग्राम पंचायत शिकोहपुर के मेंबर व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *