प्रदेश में यूथ कांग्रेस चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों के बीच युवा नेता धीरज तोबड़ा ने भी गांव स्तर पर सदस्यता एवं जनसपंर्क अभियान चलाया। धीरज ने कहा कि महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश पर हमारी टीम सुबह शाम युवाओं से संपर्क कर उन्हें पार्टी से जोड़ने के साथ साथ भाजपा- जेजेपी गठबंधन सरकार की कारगुजारियों का खुलासा कर रही है। युवाओं में मौजूदा सरकार को लेकर गहरी निराशा है। आज युवा पूरी तरह से हताश एवं पूरी तरह से तनाव में हैं। वह कांग्रेस में अपनी आस्था व्यक्त कर चुका है।