यूपीए के दामन पर कई दाग हैं इसलिए उसे नाम बदलना पड़ा है: पीएम मोदी

रणघोष अपडेट. देशभर से 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एनडीए के 44 सांसदों से मुलाकात की है। यह मुलाकात संसद की एनेक्सी बिल्डिंग में हुई। यहां हुई दो बैठकों में पश्चिमी उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के सांसद मौजूद रहे। इस मुलाकात में सांसदों से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सांसद सरकार की योजनाओं को जनता तक ले जाएं। सरकार के द्वारा किए गए कल्याणकारी कामों विकास के बारे जनता को बताएं।उन्होंने सांसदों के नसीहत देते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र में स्थानीय मुद्दों पर बात करें। उन्होंने इस दौरान कहा कि विपक्ष ने चोला बदला है लेकिन चरित्र वही है। चोला बदलने से चरित्र नहीं बदलता है। प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से कहा कि यूपीए के दामन पर कई दाग हैं इसलिए उसे अब नाम बदलना पड़ा है। जबकि एनडीए स्वार्थ के लिए नहीं त्याग के लिए बना है।

बिहार में हमारे विधायक ज्यादा फिर भी नीतीश को सीएम बनाया

उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद हमारे ज्यादा विधायक थे फिर भी हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया। पंजाब में अकाली सरकार में हमारे विधायक अधिक संख्या में थे। हमने वहां उपमुख्यमंत्री का पद भी नहीं मांगा था। एनडीए समाज और इस देश की सेवा कर रहा है, यही कारण है कि यह लोगों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहा है। मोदी ने कहा कि 2024 के चुनाव में भी हमारी सरकार बनेगी।सांसदों के साथ हुई इस बैठक को केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी संबोधित किया।

इस मुलाकात के बाद सांसदों ने यह कहा 

प्रधानमंत्री के साथ हुई इस बैठक के बाद भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि हम जनता के बीच जाएंगे और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात करेंगे। बैठक में 2024 चुनाव की तैयारियों पर बातचीत हुई। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि यह गठबंधन पिछले 25 वर्षों से देश की सेवा कर रहा है और एनडीए के 25 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने ये बैठक की है। भाजपा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि हम लोगों के पास जाएंगे और उन्हें पिछले 9 सालों में लोगों की भलाई के लिए किए गए कामों के बारे में बताएंगे।

भाजपा ने सांसदों को 11 क्षेत्रों में बांटा

लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में एनडीए के 430 सांसदों को 11 क्षेत्रों में बांट कर प्रधानमंत्री का उनसे वन टू वन मिलने का कार्यक्रम निर्धारित किया है। विपक्ष की एकता को देख कर भाजपा भी अपनी रणनीति को मजबूती दे रही है। इसी कड़ी में एनडीए के सहयोगी दलों की पिछले दिनों बैठक बुलाई गई थी। अब यह पहली बार हो रहा है कि पीएम एनडीए के सांसदों से क्षेत्रवार से मिल रहे हैं। पीएम मोदी अगले 10 दिनों में एनडीए के सभी सांसदों से मिलेंगे जिनकी संख्या 430 से ज्यादा है।  इन तिथियों को यहां के सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदीसांसदों से मुलाकाक की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 2 अगस्त को तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार , लक्षद्वीप उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और अवध से 96 सांसदों से पीएम की मुलाकात होगी। वहीं 3 अगस्त को हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ के 63 सांसदों से पीएम मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: