यूपी के बलरामपुर जिले के एक नर्सिंग होम में शनिवार देर शाम महिला ने विचित्र शिशु को जन्म दिया। देखने में दो शिशु लग रहे थे लेकिन सिर एक था। नौ घंटे बाद रविवार भोर शिशु की मौत हो गई।
जुड़वनिया नारायनपुर निवासी ओम प्रकाश की पत्नी संगीता यादव (25) को प्रसव पीड़ा होने पर प्राइवेट नर्सिंग होम लाया गया। अस्पताल संचालक डा. कारसाज व गैसड़ी सीएचसी अधीक्षक डा. रोशन आरा ने संगीता का अल्ट्रासाउंड कराया। जिसमें बच्चे की स्थिति असमान्य दिखी।
डा. रोशन आरा शाम करीब सात बजे महिला का सामान्य प्रसव कराने में कामयाब रहीं। शिशु को देख वह उछल पड़ी। देखने में दो शिशु लग रहे थे। लेकिन उनका सिर एक था। दोनों के पेट चिपके थे। विचित्र शिशु को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुट गए। सुबह चार बजे शिशु की मौत हो गई।