एक बेहद अहम घटनाक्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, वाराणसी व दूसरे तीन शहरों में 26 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन का एलान कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। लेकिन आवश्यक सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है। प्रयागराज, कानपुर और गोरखपुर में भी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। आवश्यक सेवाएं, खाने-पीने की चीजों की दुकानें और दवा की दुकानें इस दौरान खुली रहेंगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को 26 अप्रैल तक इन पाँच कोरोना प्रभावित शहरों में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है।निजी क्षेत्र, सरकारी और अर्द्ध सरकारी दफ़्तर बंद रहेंगे। हर तरह के शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे। लॉकडाउन के दौरान सभी सार्वजनिक धार्मिक गतिविधियों पर रोक रहेगी और धार्मिक संस्थान बंद रहेंगे। इसी तरह शॉपिंग काम्पलेक्स और मॉल भी इस दौरान बंद रहेंगे। निजी या सरकारी शैक्षणिक संस्थान भी इस दौरान बंद रहेंगे।बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर का सबसे ज़्यादा असर पड़ने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर महाराष्ट्र है। बता दें कि इसके पहले ही राज्य सरकार ने एक बयान जारी कर कहा था कि ‘राज्य में पूर्ण तालाबंदी लागू करने की आवश्यकता नहीं है, कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा।’