कस्बा कुंड स्थित लोटस गार्डन में श्री जोगेंद्र मेमोरियल चैरिटेबल ब्लड बैंक रेवाड़ी के संयोजन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर सामाजिक कार्यकर्ता स्व. हेमंत यादव मनेठी व स्व. डा. अभिलाष यादव मनेठी की स्मृति में आयोजित किया गया था। शिविर के आयोजक रविंद्र हाथी माजरा थे और शुभारंभ खोल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन कुमार ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कुंड चौकी प्रभारी राजेश कुमार, सरपंच श्योताज सिंह, समाजसेवी पुरुषोतम काठूवास, पूर्व सरपंच हरीराम गहलोत, समाजसेवी जयप्रकाश यादव झाबर मांढण, संदीप यादव गिरधरपुर, विनोद सितारा व अजीत यादव मौजूद थे।
शिविर में 105 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। डा. सचिन भारद्वाज की टीम ने शिविर में अपनी अहम भूमिका निभाई व रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
खोल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन कुमार ने कहा कि रक्तदान करना बड़ा पुण्य का कार्य है। रक्तदान एक महादान है, जिससे हजारों जिंदगियां बच जाती है। कुंड चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने सभी युवाओं से आह्वान किया कि वे समय-समय पर रक्तदान अवश्य करें। आयोजन समिति की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिए। आयोजन रविंद्र हाथी माजरा ने आए हुए सभी आगंतुकों को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका आभार जताया