जो नहीं कर पा रही सरकार, वह इन लोगों के जज्बे ने कर दिखाया
रणघोष खास. प्रंशात श्रीवास्तव
“जब सिस्टम पूरी तरह से चरमरा गया हो, जो हर वक्त कहते थे कि हम आपके लिए आए हैं, उनसे उम्मीदें धराशायी हो गई हों, तब कुछ लोग मसीहा बनकर हमारे आपके बीच से ही निकलते हैं। उन्हें न तो किसी संक्रमण का डर है और न ही अपनी जमापूंजी खर्च होने का। उनका एक ही मकसद है- “मानवता की सेवा”। अपने इस मकसद के लिए वे किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हैं। ऐसे ही कुछ लोगों के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जिन्हें मसीहा, देवदूत कुछ भी कहा जा सकता है…” गुरुद्वारा ऑक्सीजन लंगर
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी देश के दूसरे इलाकों की तरह कोरोना का कहर जारी है। मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ने के कारण अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है। ऐसे में गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा लोगों के लिए संकटमोचन बनकर सामने आया है। गुरुद्वारे की ओर से कोरोना मरीजों के लिए ‘ऑक्सीजन लंगर’ शुरू किया गया है और उसने बीमार लोगों को अस्पताल में बेड मिलने तक अपने परिसर में ऑक्सीजन आपूर्ति का वादा किया है। गुरुद्वारा के प्रबंधक गुरप्रीत सिंह रम्मी ने बताया कि हम ऑक्सीजन सिलेंडर देने या भरने का काम नहीं कर रहे। हम लोगों से कह रहे हैं कि वे वाहन में अपने मरीज के साथ गुरुद्वारे में आएं और हम उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें हम तब तक ऑक्सीजन उपलब्ध कराएंगे जब तक उनको अस्पताल में बेड नहीं मिल जाता। उन्होंने गाजियाबाद के डीएम और सांसद वी.के. सिंह से अपील है कि वे बैकअप के लिए 20-25 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएं। इससे 1000 से ज्यादा लोगों की जान बच सकेगी।