इन दिनों सोशल मीडिया पर हैशटैग के साथ भारत रत्न फॉर रतन टाटा ट्रैंड कर रहा है। मशहूर बिजनेस टाइकून और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिए जाने को लेकर कैंपेन चलाया जा रहा है। इसके लिए ट्वीटर पर बकायदा #BharatRatnaForRatanTata हैशटैग ट्रैंड हो रहा है। दिलचस्प बात ये है कि इसे रोकने के लिए खुद रतन टाटा को सामने आना पड़ा और उन्होंने अपने ट्वीटर के माध्यम से बयान जारी कर लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान को बंद कर दें। रतन टाटा ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा, “जो लोग सोशल मीडिया पर यह अभियान चला रहे हैं, मैं उनकी भावनाओं की कद्र करता हूं, लेकिन साथ ही यह भी आग्रह करता हूं कि इस अभियान को बंद कर दिया जाए। मैं खुद को भारतीय होने और भारत के विकास और समृद्धि में योगदान देने के लिए भाग्यशाली मानता हूं। मैं हमेशा भारत के विकास और समृद्धि में योगदान देने की कोशिश करूंगा।”