राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम की अध्यक्षता विख्यात समाजसेविका मिथिलेश यादव  ने की। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थीओ को महिलाओं का सम्मान करते हुए अच्छे संस्कार अर्जित कर जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित किया। प्राचार्य मनोज कुमार ने अपने संबोधन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाए देते हुए बताया कि हर वर्ष 8 मार्च को महिलाओं के सम्मान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य महिलाओं के सम्मान और अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करना है।

कार्यक्रम प्रभारी प्रवक्ता सन्तोष यादव ने बताया कि इस दिन स्कूल, कॉलेज सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में महिलाओं को  सम्मानित किया जाता है ताकि वह इस दिन खास महसूस कर सके । गत वर्ष कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में महिलाओं के योगदान को यादगार बनाने हेतु इस वर्ष का थीम भी महिला नेतृत्व, कोविड-19 की प्रक्रिया में समान भविष्य को प्राप्त करना रखा गया है। इस वर्ष कोविड-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य संबंधी देखभाल महिला इन्नोवेटर आदि के रूप में दुनिया भर की लड़कियों और महिलाओं के योगदान को हाईलाइट करने के लिए रखी गई है।   इस अवसर पर डॉ सुविधा व डॉ मनीषा की अगुवाई में विद्यालय स्तर पर पेंटिंग व  स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

विद्यार्थी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में शशि शर्मा ने प्रथम, शिल्पा ने द्वितीय और प्रीति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  वही स्लोगन प्रतियोगिता में पूनम ने प्रथम, आरती ने वित्तीय तथा आशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।     मुख्य अतिथि मिथलेश यादव ने  विजेताओं को 3100 रुपए नकद पुरस्कार व प्राचार्य महोदय ने  स्वच्छ भारत अभियान के तहत कपड़े के बैग भेंट किए।

वरिष्ठ प्रवक्ता साकार लता ने यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते , रमन्ते तत्र देवता सहित अन्य श्लोको के माध्यम से व गणित प्रवक्ता मीनाक्षी चुघ ने कविता के माध्यम से शुभकामनाए प्रेषित की। इस अवसर पर प्रवक्ता हर्ष कुमार, अनीता रोहिल्ला, राजबाला, अनीता यादव,  जयपाल, बालकृष्ण, बलराज , मुकेश कुमार, रविंन्द्र कुमार , नरेंद्र सिंह, मंजुलता , प्रिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *