राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, साल्हावास, ब्लाक बावल जिला रेवाड़ी में मंगलवार को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। मास्टर महिपाल यादव ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ.छोटेलाल ने शिरकत की तथा विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में गांव की सरपंच सुमन देवी, पूर्व सरपंच रामचंद्र, एसएमसी प्रधान बिजेंद्र सिंह, कप्तान वीर सिंह, नंबरदार राज सिंह, पंच राजवीर सिंह, समाजसेवी एडवोकेट नितेश अग्रवाल, कपिल कौशिक व प्रवीण ठाकुर ने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि डॉ. छोटेलाल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते स्कूलों में अभी पूरी तरह से कक्षाएं शुरू नहीं की गई है परंतु फिर भी बेहद कम समय में बच्चों ने जिस उ
त्साह के साथ गणतंत्र दिवस को मनाया वह काबिले तारीफ है। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्राचार्य विक्रम सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी पढ़ कर सुनाई। इस कार्यक्रम में कृष्ण कुमार, अध्यापक वेदव्रत, धर्मेंद्र यादव, श्रीमति प्रभा, प्रोमिला, संगीता, भारती, ममता, मंजू, शिवानी, लिपिक सुरेश कुमार व सूरज सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।