राजकीय स्कूल बीकानेर में देश का 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकानेर गांव की जानी मानी समाज सेविका मिथलेश यादव ने ध्वजारोहण किया । प्राचार्य मनोज कुमार ने गणतंत्र तथा संविधान के बारे में विस्तार से बताया । अध्यापक मुकेश कुमार ने बताया कि पिंकी देवी सरपंच बीकानेर की और से पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान के तहत विद्यार्थियों को कपड़े के बैग वितरित किए गए तथा पॉलीथिन की बजाय कपड़े के थैले प्रयोग करने की अपील की। मंच संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता रतन कुमार ने किया। वाणिज्य प्रवक्ता बाबूलाल व विनोद कुमार ने वाणिज्य संकाय के मेरिट प्राप्त विद्यार्थीओ को स्मृति चिन्ह व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। एसएमसी अध्यक्ष प्रवक्ता हर्ष कुमार के नेतृत्व में विद्यालय की योगा टीम ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेकर अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष कैप्टन फकीरचंद व समाजसेवी करण सिंह सहित प्रवक्ता साकार लता ,अनीता यादव , नेम पाल ,नेहा शर्मा, संतोष यादव ,मीनाक्षी चुघ, अनीता रोहिल्ला , जयपाल, बालकृष्ण, बलराज, रविंद्र कुमार सैनी, प्रिया , संदीप, हरिओम आदि मौजूद रहे।