जिला झज्जर के डीआईपीआरओ राजन शर्मा ने बतौर अतिरिक्त प्रभार के रूप में रेवाड़ी जिला में डीआईपीआरओ के पद पर ज्वाइन किया है। सोमवार को राजन शर्मा ने रेवाड़ी कार्यालय में कार्यभार संभाला। रेवाड़ी के डीआईपीआरओ जयपाल सिंह का तबादला नूहं में हुआ है जो अब नूहं में डीआईपीआरओ का पद संभालेंगे। राजन शर्मा ने रेवाड़ी में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी का कार्यभार संभालते हुए कहा की सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के दायित्व को वे प्रभावी रूप से निभाएंगे। जिला झज्जर के साथ ही रेवाड़ी जिलावासियों तक सोशल, फोक मीडिया, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से योजना के प्रचार प्रसार में विभागीय स्तर पर सक्रिय भागीदारी रहेगी।