राजस्थान के श्रम एवं सहकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने बुधवार को अटेली के पुराने बस बस स्टैंड पर युवाओं से मुखातिब हुए। जयपुर से नारनौल–रेवाड़ी मार्ग से होते हुए अपने गांव पैतृक गांव काठूवास जाते समय के रास्ते अटेली में टाईम एकेडमी के युवाओं व आमजन से मुखातिब हो कर उनको जीवन में आगे बढऩे के टिप्स दिये। मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि आज का युवा भारत वर्ष का उज्जवल भविष्य हैं। युवा नशे से दूर रह कर समाज में बढ़ रही प्रतिस्पर्धा को सामना कर आगे बढ़े। युवाओं का लोकतंत्र में बड़ा महत्व होता हैं। भारत जैसे देश में युवाओं के साथ हर भारतीय को सरकारों की शांति पूर्वक आलोचना करने का अधिकार हैं। मंत्री ने देश में बढ़ रही पेट्रोल, रसोई, मंहगाई, सांप्रदायिकता पर भाजपा सरकार की ओलचना करते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी के अलावा भारत वर्ष भुखमरी के आंकड़े मेंं बंग्लादेश से भी नीचे पहुंचना चिंता का विषय हैं। आज देश के बॉर्डर पर किसान सुरक्षित नहीं तथा खेत में जवान अपनी खेती को बचाने के लिए दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर संघर्षरत है लेकिन यह सरकार मूकदर्शक बनी हुई हैं। पिछले 70 दिनों से किसान आंदोलन में 150 से अधिक किसानों का शहीद होना चिंता का विषय। इसके अलावा किसानों को खालिस्तानी तथा आंतकवादी जैसी संज्ञा दे कर अन्न दाता का अपमान कर रही हैं। सरकार के तानाशाही रवैये से देश में लोकतंत्र कमजोर होने के साभ देश के संविधान को लगातार कमजोर किया जा रहा हैं। किसान आंदोलन देश में जन आंदोलन बन गया हैं, पिछले दो माह से विपरीत परिस्थ्यितियों में किसान बॉर्डर पर अपना शांति पूर्वक आंदोलन कर रहे है लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बॉर्डर पर उसका पैतृक गांव काठूवास होने पर अटेली व आस पास में उसका पढ़ाई व बिजनेश का समय गुजरा हैं। इसलिए राजस्थान के लोगों के साथ यहा के लोगों से भी उतनी ही मोहब्बत व लगाव हैं। जनहित के लिए युवा व आमजन मिल सकते हैं। इस मौके पर कमाडेंट किशनलाल, महिपाल, जय सिंह, सतीश कुमार, डीके, विक्रम शेखावत, अकेडमी के डायरेक्टर नरबीर यादव, अक्षय यादव, बलजीत बिहाली विशेष रूप से मौजूद रहे।