राजस्थान में लगेगा लॉकडाउन या बढ़ाई जाएगी सख्ती? जानिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्या दिया जवाब

राजस्थान में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से प्रदेशवासियों को चेताया है। हालाकि उन्होंने लॉकडाउन की अटकलों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। गहलोत ने यह जरूर कहा कि जनता लापरवाही कर रही है, इसलिए अब और सख्त कदम उठाने पड़ेंगे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि राज्य में लॉकडाउन नहीं लगेगा। यह बहुत ही दुखदायी होता है। इस कारण सबकी रोजी-रोटी पर संकट छा जाता है। ऐसे में हमें बिना लॉकडाउन लगाए ही सख्ती बढ़ानी होगी।

गहलोत ने आगे कहा, ”हमें कोरोना की इस दूसरी लहर को गंभीरता से लेना होगा। पिछले साल 18 मार्च को प्रदेश में कोरोना के केवल 14 केस थे जबकि इस बार मामले 300 के ऊपर। अब आप लोग सोच सकते हैं कि कैसे 14 केस होने के बावजूद कोरोना पूरे प्रदेश में फैल गया था। अब तो केस 300 से अधिक जा चुके हैं। लेकिन इस बार हमारी तैयारी चुस्त-दुरुस्त है और हर हालात में कोरोना से लड़ने को तैयार हैं। ऐसे में हमारी कोशिश रहनी चाहिए कि कोरोना फैले ही मत। वैसे भी अन्य कई प्रदेशों में हालात नाजुक है, तो हमें सावधानी बरतनी होगी।”

गहलोत पहले भी कई बार ऐसे ही हिदायत दे चुके हैं। पिछले दिनों ही गृह विभाग ने गाइडलाइन जारी की थी, जिसमें 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया था। राजस्थान सरकार ने जयपुर सहित प्रमुख आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है।  जयपुर के अलावा अजमेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, कोटा, सागवाड़ा, उदयपुर और कुशलगढ़ शामिल हैं। इन शहरों में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *