रविवार को आखिरकार किसानों ने राजस्थान सीमा पर बने बैरिकेट्स को तोड़कर दिल्ली के लिए रवाना कर दी। जब किसानों का जत्था संगवाड़ी तक पहुंचा वहां भी बैरिकेट्स लगा दिए गए। पुलिस किसानों के हौसले और हिम्मत के आगे कमजोर पड़ती जा रही थी। जब यह काफिला धारूहेड़ा से 5 किमी दूर पहले तक पहुंचा तो वहां भी पुलिस ने किसी तरह किसानों को वहीं रोकने के लिए अश्रु गेस के गोले छोड़ने शुरू कर दिए। दिनभर दिल्ली- जयपुर नेशनल हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही।
पिछले दो रोज से राजस्थान सीमा पर किसानों का गुस्सा उबाल पर था। अल सुबह हुई बारिश ने किसानों के धैर्य टूट गया। अब पुलिस ने मसानी बैराज के पास किसानों को रोका हुआ है। उधर आस पास गांवों के किसान भी प्रदर्शन कर रहे किसानों के पक्ष में आ गए हैं।