राज्य स्तरीय ‘कला उत्सव‘ 2020 का वर्चुअल रूप में बीआरसी कार्यालय रेवाड़ी में दिनांक 15.12.2020 से 18.12.2020 तक आयोजित की गई, जो कि आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई। आज की प्रतियोगिता का षुभारम्भ जिला परियोजना संयोजक डाॅ0 राजेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। जिला परियोजना संयोजक ने अपने सम्बोधन में सभी छात्रों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने पर बधाई दी तथा उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में जिले का प्रतिनिधित्व करना गौरव की बात हैं तथा जिसने भी प्रतिभागिता की हैं वे सभी सराहना के पात्र हैं।
अन्तिम प्रतियोगिता में पेटिंग एवं क्ले माॅडलिंग की स्पधायें हुई जिसमें कि जिला स्तर पर प्रथम आये हुये प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें कि मुख्य रूप से रोहित रावमावि लुखी, मुस्कान रावमावि नंदरामपुर बास, प्रषान्त, नलिनी, हितेष, अंकिता रावमावि खोरी से थे।
प्रतियोगिता के प्रथम एवं द्वितिय चरण (15/12 से 16/12) के परिणाम में जिले ने लोक वाद्य संगीत में छात्रा पल्लवी रावमावि खोरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया हैं।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में समग्र षिक्षा से राजकुमार एपीसी, बीरेन्द्र सिंह एपीसी, पृथ्वी सिंह बीआरसी (कार्यवाहक) रेवाड़ी, प्रदीप कुमार उपअधीक्षक, डाॅ0 कमल सिंह, अजय प्रोगा्रमर, कर्ण सिंह सहायक, अमृत सहायक मैनेजर रावमावि बावल, राखी यादव एमआईएस कोर्डिनेटर एवं सरिता बीआरपी एवं विमल तथा पुश्पा एबीआरसी आदि का विषेश योगदान रहा।