कोंसियावास रोड स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया। संस्था के चेयरमैन राजेंदर सैनी, निर्देशक नवीन सैनी व प्राचार्य अनिल मुखीजा ने स्टाफ़ व बच्चों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया सुनील व रवि पीटीआई के निर्देशन में बच्चों ने राष्ट्रीय गीत गा कर तिरंगे झंडे को नमन किया। सरिता यादव ने मंच संचालन करते हुए हमारे देश की एकता व् अखंडता के प्रतिक संविधान के बारे में बताया। 9 वीं कक्षा के छात्र हर्षित ने अपने भाषण में गणतंत्र दिवस के बारे में बताते हुए कहा की देश की आजादी व् उसकी अस्मिता की रक्षा के लिए लाखों लोगों ने बलिदान दिया है और हमें उसकी रक्षा व् सम्मान करना चाहिए I गरिमा, सत्य व् कनिष्का ने देश भक्ति के गीत के माध्यम से सबको मन्त्र मुग्ध कर दिया। राज स्कूल के 40 बच्चे जिला स्तरीय समारोह जो कि राव तुला राम स्टेडियम में होगा, में कमल मेहरा के निर्देशन में एक गुजरती नृत्य प्रस्तुत करेंगे I प्राचार्य अनिल मुखीजा ने बताया कि भारत का संविधान लिखित रूप में विश्व का सबसे लंबा संविधान है I इसकी संरचना डॉ. भीम राव आंबेडकर की अध्यक्षता में दो साल ग्यारह महीने व् सत्रह दिन के हुई जिसके लिए ग्यारह अधिवेशनों में 165 दिन लगे I 26 जनवरी 1950 में जब पहली बार इसे लागू किया गया। निर्देशक नवीन सैनी ने बच्चों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की सबको बधाई दी और कोरोना काल में जिन लोगों ने देश और समाज की सेवा करते अपने कर्त्तव्य का परायण किया। इस अवसर पर जितेंदर सैनी, हेमंत सैनी, केएल. चांदना, कोऑर्डिनेटर निशा यादव व् अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे I