लोहड़ी व मकर सक्रांति के पावन पर्व पर राज इंटरनेशनल स्कूल में उत्सव मनाया गयाI इस अवसर पर डायरेक्टर नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी और हेमंत सैनी ने सभी को बधाई दी और प्रधानाचार्य अनिल मखीजा ने लोहड़ी से जुड़ी कथा सुनाकर बच्चों को इस त्योहार का महत्व समझाया। नवीन सैनी ने बताया कि पाश्चात्य त्योहार मनाने के साथ-साथ भारतीय परंपरा से जुड़े त्योहार भी सभी को हर्षोल्लास से मनाने चाहिएI पंजाबी ढोल के साथ कक्षा नौवीं से बारहवी के बच्चों ने अपना धमाल मचाया वहीं शिक्षकों ने भी नाच गाने के साथ त्योहार का पूरा आनंद उठायाI बच्चों को रेवड़ी व मूंगफली का प्रसाद भी वितरित किया गयाI