बसंत पंचमी के पावन पर्व पर राज इंटरनेशनल स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती पूजन किया गया I विद्यालय के चेयरमैन राजेंद्र सैनी, डायरेक्टर नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी , हेमंत सैनी व प्रधानाचार्य अनिल मखीजा ने दीप प्रज्जवलन किया। अध्यापक अनुपम ने मंत्रोच्चारण से सरस्वती का आह्वान किया और पुष्पमाला अर्पण की। मंच का संचालन अध्यापिका सोनिया सलूजा ने किया और बच्चों को बसंत पंचमी का महत्व बताया और सरस्वती के प्राकाट्य दिवस को विस्तार से बताया। इस अवसर पर अनेक छात्रों ने मंच पर अपना कौशल दिखाया जिसमे कक्षा पांचवीं की नव्या, लक्ष्णा, कक्षा सांतवीं की श्रेया, आयुषी ने वसंत आगमन से संबंधित सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया वही दूसरी ओर अंश, शौर्य, मुदित, संस्कार, गरिमा ने भी भाषण और कविता के माध्यम अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के मध्य में डायरेक्टर नवीन सैनी ने बच्चों को बुद्धि से ज्ञान अर्जित करने का तरीका बताया और प्रधानाचार्य अनिल मखीजा ने सरस्वती अराधना मंत्र देकर बच्चों को ज्ञान का महत्व बतायाI कार्यक्रम के अंत में सरस्वती की आरती की गई और सभी को प्रसाद वितरित किया गया I