शहर से सटे गांव रामपुरा में बिजली निगम की तरफ से 33 केवी सब स्टेशन का शुभारंभ किया गया। अधीक्षक अभियंता पीके चौहान ने विधिवत तौर पर इसका उद्घाटन करते हुए बताया कि इससे शहर के बाहरी क्षेत्रों में सप्लाई होने वाली बिजली निर्बाध होगी।
गांव रामपुरा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह परिवार का पृतक गांव है। साथ ही राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारीलाल ने इसे विकास की दृष्टि से बेहतर बनाने के लिए गोद लिया हुआ है। इसी के तहत चल रही तमाम परियोजनाओं के तहत बिजली निगम का स्टेशन लगाया गया है। अधीक्षक अभियंता ने कहा कि कोरोना की वजह से स्टेशन के कार्य में देरी हुई है। नहीं तो 6 माह पहले इसकी सेवाएं शुरू हो जाती। इस स्टेशन को पूरी तरह से तैयार करने में कार्यकारी अभियंता वीके रंजन, जेई प्रवीण कुमार को विशेष जिम्म्मेदारी दी गई थी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह एवं राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारीलाल भी लगातार बिजली निगम के इस कार्य के प्रति रिपोर्ट को अपडेट कर रहे थे। इस मौके पर एक्सईएन नीरज दलाल, एसडीओ जतिन कुमार, जेई जय सिंह, जेई पवन कुमार समेत अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।