जिला के विभिन्न गांवों में, अयोध्या में बन रहे, भव्य श्रीराम मन्दिर निर्माण हेतु, निधि संपर्ण कार्य सम्पन्न हुआ। विश्व हिंदू परिषद की भाड़ावास खंड की पूरी टीम ने मिलकर बाबा मोहन दास मंदिर के महंत महावीर दास महाराज से अयोध्या में बन रहे श्री राममंदिर के लिए 151000 का चेक लेकर सम्पर्ण निधि लेकर गांव भाड़ावास में शुरुआत की। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् के सामाजिक समरसता प्रमुख रामप्रसाद यादव, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख प्रदीप वशिष्ठ, टाकडी प्रखंड अध्यक्ष परमवीर यादव, भाड़ावास खंड अध्यक्ष सुनील राव, कर्मवीर यादव, राजीव यादव, उपाध्यक्ष भाड़ावास विकास यादव, टाकड़ी प्रखंड मंत्री सन्नी यादव, सुनील पहलवान अखाड़ा प्रमुख, बजरंग दल सहसंयोजक अनमोल यादव, मास्टर जितेंद्र , मनमोहन शर्मा, नवीन यादव सीटू पंच सतीश सांवरिया, कमल यादव, तथा अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। रेवाड़ी शहर में वार्ड 8 की निधि संग्रह की शुरुआत धारूहेड़ा चौक के नजदीक महर्षि बाल्मीक मन्दिर से पुजारी कन्हैया लाल, प्रधान घनश्याम डूलगच द्वारा की गई।
इस कार्य हेतु जिला अभियान टोली के सदस्य नरेन्द्र जोशी ने बताया कि रेवाड़ी जिले में कुछ जगह निधि समर्पण शुरू हो चुका है, रेवाड़ी शहर में भी शुरुआत शुरू हो गई है और हमारी योजना है कि 27 फ़रवरी तक प्रत्येक रामभक्त के द्वार पर हम पहुंच जाए