रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
शहर के वार्ड 28 रामसिंह पूरा कॉलोनी स्थित रेलवे फाटक के पास वाटर कूलर लगाया गया। यह वाटर कूलर स्वर्गीय बीर सिंह दूबट की याद में उनके बेटे सुनील दूबट ने अपने पुत्र भाविक के जन्मदिवस पर आम जनता को समर्पित किया। स्व. बीर सिंह महेंद्रगढ़ जिले के गाँव खेड़ी तलवाना के रहने वाले थे और सामाजिक और धार्मिक कार्यो में उनका योगदान रहता था। इस अवसर पर नगर पार्षद रमेश मोरवाल, ओमप्रकाश लोको पायलट, हरि सिंह, भगवान सिंह, प्रधान किशोर दायमा, संजय, भूपेंद्र, हरीश तंवर, भाई रवि दुबट, ललित सैनी, बिल्लू, गौरव, मनोज प्रधान, धीरज, विपिन, प्रदीप सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रही ।