दया नगर में महिलाओं ने अपने संचित निधि में से राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह कर रही टोली को बड़ी श्रद्धा पूर्वक समर्पण निधि भेंट की। इसमें साधना बंसल नेहा सैनी सविता देवी व शीला कुमारी ने समर्पण निधि के लिए आए नगर पालक धर्मवीर को अपनी ने कमाई में से 2100 -2100 रुपये बड़ी श्रद्धापूर्वक देकर अभियान की शुरूआत की। निधि संग्रहण के लिये आयी टोली का डोर टू डोर करने में सहयोग किया । अभियान में टोली प्रमुख रामजी लाल , अशोक शास्त्री , श्याम सुंदर शर्मा सुबेदार सरदार सिंह आदि का सक्रिय सहयोग रहा ।