हमने शुद्ध मन से राजनीति की है, कोई इसे दोष समझे तो गलती हमारी नहीं है
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के बयान को लेकर हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव भी मैदान में उतर आए हैं। अरविंद यादव ने कहा कि आरती राव को चेयरमैन के लिए लड़ाने का सुझाव शुद्ध मन से निकली बात थी। चुनाव कोई छोटा- बड़ा नहीं होता। अगर हमने आरती राव का नाम सुझाया तो इसमें नीयत पूरी तरह से साफ थी। राव इंद्रजीत सिंह हमारे वरिष्ठ नेता है। अगर कोई उन्हें गलत तरीके से हमारी सोच को पारिभाषित करता है तो दोष उनकी आंखों का है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत से लेकर सांसद तक के सभी चुनाव की अपनी अहमियत है। भजनलाल भी सरपंच बनकर हरियाणा के सीएम बने थे। पीएम नरेंद्र मोदी जी का संघर्ष से भरा जीवन किसी से छिपा नहीं है। राजनीति में हजारों उदाहरण हमारे सामने हैं। हम पार्टी को मजबूत करने की बात कर रहे हैं। इसलिए आरती राव का नाम सुझाया था। इसलिए इसे साजिश या कटाक्ष कहना सही नहीं है।