शहर के राव तुलाराम विहार निवासी मुकेश जांगड़ा ने रामनवमी के अवसर पर बेजुबान पशु पक्षियों के लिए पानी का पात्र भेंट किया और उसमे हर रोज पानी भरने की जिम्मेदारी सुनिश्चित की। उन्होंने बताया कि भीषण गरमी के मौसम में बेजुबान पशु पक्षिओ के लिए दाना पानी की व्यवस्था करना सबसे पुण्य कार्य है। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी अपने आस पास , घर की छत या बालकॉनी में पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था कर पुण्य के भागीदार बने। बुजुर्ग महिला भरपाई देवी ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों से गर्मी के मौसम में बेजुबान पशु पक्षिओ के लिए दाना पानी की किल्लत होने से आए दिन होने वाली मृत्यु को काफी हद तक रोका जा सकता है। स्थानीय निवासी पूनम देवी ने कार्य की सराहना करते हुए बताया कि नवरात्रों में मां की उपासना के बाद गौ माता की सेवा करना या उनके लिए दाना पानी की व्यवस्था करना कई गुना फलदायी होता है। इस अवसर पर अध्यापक प्रमोद कुमार, महेश कुमार, जितेंद्र कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर , शीलता शर्मा, आरती शर्मा, शर्मिला यादव, जितेश कुमार आदि मौजूद रहे।