–कृषि मंत्री जेपी दलाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज और परेड की सलामी ली
राव तुलाराम स्टेडियम में मंगलवार को 72वां गणतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री जेपी दलाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। कृषि मंत्री ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि आज हम अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। इस पावन पर्व पर मैं सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूँ और आप सभी के सुख–समृद्धि की मंगल कामना करता हूँ। उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक नगर रेवाड़ी में अपना प्यारा तिरंगा फहराकर मुझे बेहद खुशी हो रही है और मैं स्वतंत्रता सेनानियों का भी हार्दिक अभिनंदन करता हूँ। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने पिछले लगभग पौने सात सालों में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिससे दुनियाभर में भारत का गौरव और प्रतिष्ठा बढ़ी है। केन्द्र सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद-370 व धारा 35-ए को हटाकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंड भारत के हमारे महापुरुषों के सपने को साकार किया है। इसी तरह, प्रधानमंत्री जी ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की आधारशिला रखकर करोड़ों देशवासियों की आस्था को मजबूती देने का काम किया है।
समारोह में दिखी सांस्कृतिक विरासत की भव्य झलक
गणतंत्र दिवस समारोह में दर्शकों को प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत की भव्य झलक देखने को मिली। समारोह में सूरज स्कूल रेवाड़ी द्वारा वंदे मातरम, राज इंटरनैशनल स्कूल रेवाडी द्वारा डांडिया नृत्य तथा आरपीएस रेवाडी द्वारा हरियाणवी लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर गुरूकुल घासेड़ा के प्रतिभागियों ने योग का शानदार प्रदर्शन किया।
परेड और मार्च पास्ट से भव्य हुआ आयोजन
डीएसपी राजेश लोहान के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस, होम गार्डस, एनसीसी बाल व गल्र्स, स्काउटस व गल्र्स गाईड, प्रजातंत्र के प्रहरी, ए.एन.एम. प्रकोष्ठï, एमपीएचडब्ल्यू, आशा वर्कर्स की टुकडिय़ों ने मार्चपास्ट का शानदार प्रदर्शन किया। परेड मार्च पास्ट में हरियाणा पुलिस प्रथम, एनसीसी सीनियर गल्र्स द्वितीय तथा होम गार्डस तृतीय स्थान पर रहे। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित भव्य झांकियां भी निकाली गईं।इस अवसर पर विधायक कोसली लक्ष्मन सिंह, हरको बैंक के चेयरमैन डॉ अरविन्द यादव, सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार, जिला प्रमुख शशी बाला, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष हुकुमचंद, वीर कुमार, रामपाल, अजय काटीवाल, सहित जिला प्रशासन की ओर से आईजी विकास अरोड़ा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल, उपायुक्त यशेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल, एडीसी राहुल हुड्डïा, एडीजे सुनील कुमार, एडीजे कुलदीप सिंह, सीजेएम कपिल राठी, एसडीएम रविंद्र यादव, सीटीएम रोहित कुमार, सीएमजीजीए डॉ मृदुला सूद, डीएसपी मौहम्मद जमाल, सचिव जिला सैनिक बोर्ड कर्नल सरिता यादव सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।