34 हरियाणा स्टेट जूनियर एथलेटिक्स द्वारा आयोजित हरियाणा के करनाल कर्ण स्टेडियम में विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिता में अनेक खिलाड़ियों ने बढ़–चढ़कर भाग लिया। इसमें जिला रेवाड़ी से राव निहाल सिंह पब्लिक स्कूल, दड़ौली के खिलाडियों ने अपने अथक प्रयास के बल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया। अंडर-18 में कक्षा बारहवीं की छात्रा जोनिका सुपुत्री महेश कुमार (दातौली) जिला दादरी ने ऊंचीं कूद में 160 सेंटीमीटर की छलांग लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
अंडर -16 में इसकी सहोदया कक्षा नौवीं की छात्रा स्वाति सुपुत्री महेश कुमार (दातौली) ने ऊंचीं कूद में 145 सेंटीमीटर की छलांग लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। निकट भविष्य में 6 फरवरी से 10 फरवरी 2021 तक गोवाहाटी आसाम में राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता होने जा रही हैं, जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडी को तीन लाख रुपए का नकद पुरुस्कार, द्वितीय स्थान वाले खिलाड़ी को दो लाख रुपए का नकद पुरुस्कार व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता खिलाड़ी को एक लाख रुपए का नकद पुरुस्कार दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता अंडर -14 , -16 , -18 एवं -20 आयु वर्ग के बीच होगी। इसके अलावा इस विद्यालय के छात्रों ने अन्य गतिविधियों में भाग लेकर भी विद्यालय का नाम रोशन किया हैं। स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर विद्यालय के चेयरमैन राय सिंह यादव, देवेन्दर सिंह (एस बी एस जोविनल स्कूल के संचालक) व विद्यालय की प्राचार्या सरिता यादव ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और भगवान से उज्जवल भविष्य की कामना की।